Friday, August 29, 2025

जिलाधिकारी के निलंबन के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन: रवि प्रकाश चौबे

जिलाधिकारी के निलंबन के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन: रवि प्रकाश चौबे

# कालांतर में बलवती होती भयंकर दुष्परिणाम की संभावना

# सोन, रेणुका और विजूल का का संगम क्षेत्र खंडहर में हो रहा तब्दील

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में गुप्तकाशी के सन्त- महात्माओं के साथ सोन, रेणुका और बिजूल के संगम स्थित सतवहिनी स्थल पहुंच गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को दर्शन पूजन किया और नदी कल में हो रहे अवैध खनन का अवलोकन किया । इस दौरान अवैध खनन बंद कराने हेतु शासन- प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए सतवहिनी माता से प्रार्थना किया गया।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं पर्यावरण विद रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि खनन में भ्रष्टाचार वह अनियमितता को लेकर शासन द्वारा 3 दिन पूर्व किए गए जिलाधिकारी के निलंबन के बावजूद अभी भी अवैध खनन मशीनों से धर्म स्थल के चारों तरफ व सम्पूर्ण संगम क्षेत्र मे जारी है । उन्होंने यह भी बताया कि सोनभद्र के भारत भद्र बनने के सपने तोड़े जा रहे है। शासन की मंशा के विपरीत निर्धारित स्थल से हटकर छोटी बड़ी सैकडों मशीनों द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा है । जिसके कालांतर में दुष्परिणाम होने से इनकार नहीं किये जा सकते।
इस मौके पर जूना अखाड़े के संत मौनी बाबा नागा प्रयाग गिरी जी महराज, स्वामी राजीवलोचनाचार्य जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन के प्रचार मंत्री स्वामी कृष्ण केशवदास जी महराज, मठ मंदिर धर्माचार्य गुप्तकाशी सम्पादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राजू, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री अवधेश चौबे, सोनभद्र जिला प्रचार प्रसार प्रमुख विनय सिंह चन्देल, प्रभा शंकर चतुर्वेदी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir