Friday, August 29, 2025

सोन साहित्य संगम परिवार ने डॉ मिथिलेश कुमार का किया अभिनंदन

सोन साहित्य संगम परिवार ने डॉ मिथिलेश कुमार का किया अभिनंदन

60वें जन्मदिन पर केक काट आयोजित किया मिलन समारोह,

सोनभद्र। ऊर्जा के क्षेत्र में विख्यात सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कहीं जाने वाली एनटीपीसी औद्योगिक संस्थान में सेवारत रहे उप प्रबंधक मानव संसाधन डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर उनके 60वें जन्मदिन पर सोनभद्र के साहित्यकारों की प्रमुख संस्था सोन साहित्य संगम परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।

‌ इस दौरान संस्था के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में संरक्षक डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी और संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा डॉ श्रीवास्तव द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उनकी भूरि-भूरि सराहना की गई। संस्था के निदेशक द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़कर सुनाया गया और उनका माल्यार्पण कर तथा उन्हें बुके, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र, लेखनी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने इस अवसर पर विदाई गीत और एक उनके जीवन पर केंद्रित भावपूर्ण रचना सुना कर उपस्थितों की जमकर तालियां बटोरी। वही डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस मौके पर प्रोफेसर राजकुमार सिंह, डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ निशा यादव, डॉ अंजू राय, आशीष कुमार श्रीवास्तव, बीबी लाल, प्रमोद कुमार , सुशील कुमार, अनुराग श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, बृजेश कुमार, आलोक रंजन, गीतकार प्रशांत श्रीवास्तव, भरत गुप्ता, रुपेश नागवंशी, लालमणि पांडेय, सुजीत दुबे, अवध बिहारी, अशोक विश्वकर्मा, दया शंकर लाल, उपेंद्र कुमार समय भारी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद, समाजसेवी और डॉ श्रीवास्तव के परिजन आदि मौजूद रहे।

Up18news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir