अज्ञात कारणों से लगी आग मे गेहूं और अरहर की फसल जलकर खाक
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह गाँव में शाहमऊ चरागाह,जिलेदार यादव ईट भट्ठा के पास अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे 1 बीघे से अधिक फसल जलकर खाक हो गया. गलीमत यह रही कि आसपास की गेहूं कटी हुई थी और गट्ठर बना हुआ था गेहूं के साथ साथ अरहर की फसल भी जल गई।आसपास के लोगो ने देखा तो शोर मचाया ग्रामीणों के द्वारा आज पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार यह फसल अशोक यादव पुत्र राम लखन (10 विसवा)शेरापट्टी व सुरेंद्र यादव (15 विसवा) पुत्र जिलेदार यादव कैराडीह का था।