लखनऊ- उधार का पैसा मांगना व्यापारी को पड़ा महंगा
उधार का पैसा मांगने पर असलहे के बल पर कार सवार बदमाशो ने किया अपराहण , विजय गुप्ता नाम के व्यापारी का असलहे के बल पर दुकान से दिनदहाड़े अपराहण , 10 लाख के लेनदेन में विजय नाम के व्यापारी को दो कार से आए लोगो ने दुकान से किया अपराहण , अपराहण के बाद मारपीट का लगाया आरोप , मनोज नाम के ठेकेदार के गुर्गों ने विजय नाम वयापारी का किया अपराहण , अपराहण के बाद नौकरों ने 112 पर दी पुलिस को सूचना , अपराहणकर्त के चुगल से छूटने के बाद व्यापारी पहुंचा दुकान , जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला।