मोहनलालगंज
मोहनलालगंज के साहियागोझ गांव में एक ही परिवार के 10 लोग बीमार
चिकन पॉक्स जैसे लक्षण वाली बीमारी से क्षेत्र में दहशत
सप्ताह भर से परिवार झाड़-फूंक के सहारे बीमारी से छुटकारा पाने की करता रहा कोशिश
गांव-गांव संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाने का दावा कर रहे स्वास्थ्य और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को नहीं लग सकी भनक।