Friday, August 29, 2025

विद्युत कटौती से आम जन जीवन पस्त, लापरवाह विभाग मस्त 

विद्युत कटौती से आम जन जीवन पस्त, लापरवाह विभाग मस्त 

-पसही फीटर का है बुरा हाल, विभाग पर बाबा के बुलडोजर का भय नहीं

करमा/सोनभद्र

पसही फिटर से क्षेत्र के तमाम दर्जन भर से अधिक गांवों को विद्युत आपूर्ति किया जाता है। इस समय प्रचंड गर्मी व लूह के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। 10 बजते बजते बजते बाबा भास्कर आग उगलना शुरू कर दे रहे हैं। ऐसे में विद्युत विभाग महीनों से धुआंधार विद्युत कटौती कर रहा है। इस वजह से लोग न बाहर रह पा रहे हैं न घरो मे, इस स्थिति में बिजली रानी कब आएगी, कब चली जाएगी पता नहीं चल पाता। आती भी है तो लो बोल्टेज जहां इस भीषण गर्मी के महीनों में बिजली की ज्यादा जरूरत पड़ती है। फिर भी विद्युत कटौती से और भीषण गर्मी व तपिस से आजीज आकर बिजली को और बिजली बिभाग को लोगों को लोग कोसते नजर आ रहे है। फिर भी विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लगता है इस विभाग में बाबा के बुलडोजर का जरा सा भी भय नजर नहीं आ रहा है।

 गर्मी के महीनों में किसान साग सब्जी लगाता है जिसकी सिचाई भी बिजली के माध्यम से होता है। छोटे-छोटे उद्योग धंधे, पेयजल समस्या संकट में पड़ गया है। बिजली जीवन का हिस्सा बन गई है। क्यों कि अब मिट्टी का तेल भी यू पी में उपलब्ध नही है। कि सायंकाल लोग प्रकाश के लिए डिबरी जलाकर लक्ष्मी माता को प्रणाम भी कर सके। लोगों का कहना है कि बिजली तो आती है लेकिन रुकती नही, मेहमान की तरह आती है, चली जाती है। फिर भी लोग इन्तजार करते है। कि आती होगी, कब आयी कब गयी पता नही चलता। कारण चाहे जो भी हो बिजली कटौती व लो बोल्टेज से लोग परेशान है। सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है फिर भी अधिकारी कानों में तेल डालकर सोए हुए हैं। इन सब समस्याओं के मद्देनजर काश बाबा बुलडोजर का नजर जनपद सोनभद्र के विद्युत विभाग पर पड़ जाता तो जिले का कायाकल्प हो जाता है।

देखना है विभाग स्वयं सुधर जाता है या सुधारने के लिए जनता को लोकतांत्रिक विरोध करने को मजबूर होना पड़ता है।

Up18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir