नगर विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को किया रवाना।
चंदौली ब्यूरो/ नियामताबाद।कम्पोजिट विद्यालय अलीनगर से ब्लॉक स्तरीय रैली *स्कूल चलो अभियान* निकाली गई।
ब्लॉक स्तरीय रैली को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव, दीनदयाल नगर के शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार विमल सम्मिलित रहे।
रैली को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अध्यापक पूरे मनोयोग से अपना कार्य करें जिससे सरकार की नीतियों का पालन हो सके और बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके। जिससे कि अध्यापक गणों का सम्मान बढ़ सके।अध्यापक गणों और विद्यार्थियों के लिए जो हो सकेगा अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। रैली में बच्चे विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे बैनर,पोस्टर तथा तख्तियां लेकर चल रहे थे बच्चे बोल रहे थे “आधी रोटी खाएंगे हम स्कूल जाएंगे”लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान” आदि नारे लगाते हुए बढ़ रहे थे।
इस अवसर पर विनोद सिंह, नियमताबाद प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह, ब्लॉक मंत्री शाहबाज आलम खान ,प्रशांत सिंह, धीरेंद्र विक्रम सिंह ,शेषधर तिवारी, श्रीकांत खरवार, चांदनी, प्रियंका, गरिमा सिंह,आभा सिंह, सुनीता तिवारी, नीलम तिवारी, अनिता कुमारी ,इंदु श्रीवास्तव,सुरेंद्र कुमार, अफसाना बेगम, पुष्पा सिंह, किरन सिंह, नसरीन, सीमा यादव, रामकुमार यादव, डॉ उमेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।