मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जवाहर नगर घरसड़ी मे भारतीय रेल के मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध महिला उम्र लगभग 58 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई | सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये |
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार सुबह लगभग 6 बजे सुहागिया देवी पत्नी स्वर्गीय ददनु प्रसाद उम्र लगभग 58 वर्ष ग्राम जवाहर नगर घरसड़ी अपने घर से किसी काम के लिए निकली थीं कि रास्ते में रेल क्रॉसिंग घुमावदार होने के कारण ट्रेन नहीं देख पायी और पटरी पार करने मे तेजी से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई | देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए | घर पास होने के कारण घर की महिलाएं भी घटनास्थल पर पहुंच गयी, जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया | घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी अश्वनी राय अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिऐ | घटनास्थल पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रेल पटरी पार होकर जाना होता है | शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहना है कि आने जाने हेतु एक पुलिया बन जाने से रेल क्रॉसिंग की समस्या दूर हो जाती और इस तरह की होने वाली घटना से भी लोग बच जाते |