Friday, August 29, 2025

हर घर तक नल व बिजली पहुंचाना योगी सरकार की प्राथमिकता, डा अनिल मौर्य

हर घर तक नल व बिजली पहुंचाना योगी सरकार की प्राथमिकता, डा अनिल मौर्य

👉🏿 करमा ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हुई बैठक

👉🏿 पूराने कार्यो की पुष्टि, नये कार्यों पर हुआ बिचार बिमर्श

करमा/सोनभद्र

गुरुवार को दोपहर में करमा ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की कार्य योजना पर बिचार बैठक में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे घोरावल बिधायक डा अनिल कुमार मौर्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बिकास हुआ है। पहले कुछ ऐसे स्थान थे जहां बिजली का लोग दर्शन नही पाते थे। पहले बिजली आती नहीं थी और अब आती है तो जाती नहीं, लेकिन अब बिजली सब जगह पहुच रही। जहां कार्य आधा अधूरा है उसको पूरा कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घर तक आरो का पानी देने का काम किया जा रहा है।

 सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बिकास कार्य को जन जन तक पहुचाने की अपील करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में बिकास कार्य कराये सरोवर, सड़क, नाली, पुलिया, आदि कार्य जहां जैसी आवश्यकता हो उसे अवश्य कराये जाय, अगर किसी को कोई समस्या होती हो वह ब्लाक प्रमुख से मिल कर अपनी समस्या अवगत करावे। हमसे मिले हम जनता के सेवक है, जन सेवा हमारा कर्तव्य है। उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख सीमा देबी, प्रतिनिधि राम अधार कोल, जिला पंचायत सदस्य अबिनाश सिंह समेत सभी ग्राम प्रधान, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, समस्त ब्लाक स्टाप व क्षेत्रीय जन समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन बिंन्ध्यवासिनी दूबे ने किया!

Up18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir