टेम्पो ने कंटेनर में पिछे से मारी जोरदार टक्कर, टैंपो सवार घायल , चालक फरार
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर डिवाइडर कटींग के पास एक टेंपो ने जा रही कंटेनर को पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बैठे टेंपो सवार घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार लगभग बारह बजे गुरमुरा के तरफ से एक कंटेनर व टैंपो दोनों डाला के तरफ आ रहें थे कि डाला चढ़ाई डिवाइडर के कटींग मोड़ पर कंटेनर ने अचानक ब्रेक मारकर गाड़ी घुमा दिया जिससे की पिछे तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो अनियंत्रित होकर कंटेनर में पिछे जोरदार टक्कर मार दिया। चंपा पत्नी रामचंद्र निवासी गुरमुरा, फूल कुमारी पत्नी केशव,
पार्वती पत्नी रामसिंह, शिला पत्नी रामसुभग, रुक्म पत्नी सुखराज,देवकुमारी पत्नी विजय बहादूर,घायल मुनेश्वरी पत्नी कमला उर्मिला पत्नी रामचरित्र राम कली पत्नी समेरू फुलमनिया पत्नी रामजीत सवार रहें जो कि टेम्पो सभी महिलाएं शादी में शामिल होने जा रहे थे।और यह घटना हो गया यह घटना होते ही टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना होते ही आसपास के लोगों द्वारा सभी टेम्पो में फंसे महिलाओं को बाहर निकाला गया। वही सूचना पाकर मौके पहुंचे डाला पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को निजी वाहन से चोपन अस्पताल भेजवा दिया गया।