Friday, August 29, 2025

थाना जुगैल परिसर में डीएम व एस पी नें लगाया जन चौपाल

थाना जुगैल परिसर में डीएम व एस पी नें लगाया जन चौपाल

सोनभद्र,

आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना जुगैल परिसर में थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान, निवर्तमान प्रधान एवं आगामी चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों के साथ जनचौपाल कर उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया और चौपाल के दौरान बताया कि कोई भी प्रत्याशी व प्रत्याशी के लोगो को 9:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार करते देखे गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा चुनाव के दौरान शान्ति/ व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील करते हुये सम्बन्धित थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा एस आई विजय शंकर यादव,एस आई सुर्यप्रकाश मिश्रा, एस आई मज्जर खां,हरेन्द्र राय,हे0का0 रत्नेश सिंह,हे0का0 सुरेश तिवारी,हे0का0 प्रग्या, हे0का0 सतेन्द्र नाथ म0का0 गुड़ीया, म0का माला, म0का0 किरन सिंह, व थाना जुगैल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। थाना जुगैल के सम्भ्राग व्यक्ति पूर्व प्रधान प्रभुनाथ खरवार,रामविलास निषाद,रामअवतार,जुगूल प्रसाद, अनिल तिवारी, अजय कुमार,निवर्तमान प्रधान दिनेश यादव,कालीचरण,रामेश्वर प्रसाद, सत्यभान सिंह,संजीव त्रिपाठी, जितेन्द्र निषाद, रामप्रित गुर्जर,आदि लोग मौजूद रहे!

TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir