मकान में लगी आग से 2 भैंस एक गाय जलकर मरी, लाखों का नुकसान
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा नागनार हरैया के रामाधार के घर में दिन में 2:00 बजे आसपास आग लगने से घर में बधी दो भैंस एक गाय जलकर मर गई। साथ ही घर में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण नहीं मालूम नहीं हो सका है। घर के पास रखे पुआल में आग लगी थी।उसी के समीप घर में बंधे गाय, दो भैंस भी जलकर मर गई। घर में रखा और सामान भी जलकर राख हो गया।उस पीड़ित परिवार को ग्राम प्रधान मुन्ना मौर्य ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। जिससे अपने परिवार का जिवको पार्जन कर सकें।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari