सोनेभद्र अनपरा~ राजकीय इंटर कालेज अनपरा मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बच्चों को शपथ दिलाया गया और रैली निकाल कर समाज को जागरूक भी किया गया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री छोटेलाल अकेला सहायक अध्यापाक द्वारा संपादित किया गया एवं संचालन श्री श्रवण कुमार पाठक ने किया।

