अबैध खनन का सिंडिकेट माफिया इस्तियाक खा पर हो कार्यवाही – एडवोकेट,अनिल द्विवेदी
-कार्यवाई हेतु मुख्यमंत्री को दिया पत्र
सोनभद्र,
पू.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ‘युथ’ उत्तर प्रदेश ने मा.मुख्यमंत्री को पुनः खनन माफिया मो.इस्तियाक खां के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र दिया,श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि परमिट को उचित दाम से कई गुना ज्यादा दाम पर बेचने व अवैध खनन करने के सिन्डिकेट का मुखिया मो.ईस्तियाक खां है। तत्कालिक जिलाधिकारी टी.के.शिबू , मो. ईस्तियाक खां के ही सिन्डिकेट से रिलेटेड सस्पेंड का कारण था , श्री शिबू पर गाज गिर गई परंतु अभी तक मो.इस्तियाक खां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जो समझ से परे है। श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि आज भी कुछ खनन विभाग व जिले के छोटे अधिकारी मो.इस्तियाक खां के शर पर वरद हस्त साथ है अवैध खनन व परमिट के अवैध वसुली में जो सिन्डिकेट के रूप में सामिल हैं। श्री द्विवेदी ने उच्च स्तरीय जांच करा कर ,दोषियों पर बाबा का बुलडोजर चलवाने जैसी बड़ी कार्यवाही के लिए मांग किये हैं। वैसे तो मुख्यमंत्री ने द्विवेदी को भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही होगी परंतु यह भविष्य के गर्भ में है!
Up18news se chandramohan Shukla ki report