ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक की मनाई गई 35 वी पूण्य तिथि।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक परम श्रद्धेय बाबू बालेश्वर लालजी की 35 वी पुण्यतिथि सदर तहसील रावटसगंज क्षेत्र के पगिया तिराहे पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस पूण्य तिथि के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदर तहसील अध्यक्ष रामकेश यादव ने बताया कि ग्रामीण पत्रकारों के अविस्मरणीय मसीहा शौर्यवान जनक तथा विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रदेश संगठन के संस्थापक परम श्रद्धेय बाबू बालेश्वर जी की लगन त्याग तथा तपस्या व अदम्य उत्साह ने ग्रामीण पत्रकारों को उनकी पहचान दिलाने वाले संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना करके अपनी बहुमुखी तथा अद्वितीय प्रतिभा से सभी को चकाचौंध कर दिया ऐसे प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों को नवीन ऊर्जा प्रदान करने वाले तथा उनकी अलग व नई पहचान दिलाने वाले महा मनीषी महामानव बाबू बालेश्वर लाल जी को श्रधा पूर्वक नमन करते है इस अवसर पर राम केश यादव, मेराज खान, कृष्णकांत, राम नरेश शुक्ला,सेराज अहमद,विनय कुमार मौर्य, कमालू, सहित कई लोग उपस्थित रहे
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla