Friday, August 29, 2025

सी एस आर एनसी एल द्वारा आरोहण समर कैंप का आयोजन

सी एस आर एनसी एल द्वारा आरोहण समर कैंप का आयोजन ।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की इकाई बीना परियोजना में सीएसआर के तहत समर विकेशन एथलेटिक, खेलकूद प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मई से 26 जून तक 40 दिवसीय कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

एनसीएल सीएसआर के द्वारा अनेक सामाजिक उत्थान के लिए कार्यक्रम संचालन किया जाता है इसी के तहत बीना परियोजना के स्टेडियम में बच्चों के लिए आरोहण समर कैंप का आयोजन समय सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक दिनांक 15 मई से 26 जून, 40 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूली छात्रों के अलावा अन्य जिनका उम्र 18 वर्ष से कम है बच्चे जो खेलकूद में विशेष योग्यता रखते हैं को बीना के स्टेडियम में क्रिकेट के जितेंद्र सिंह, फुटबॉल के अशरफ अली व अनमोल कुजूर एवं एथलेटिक के जसविंदर सिंह कोच के रूप में बच्चों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है | कुछ खेलों का प्रशिक्षण जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल का प्रशिक्षण एनसीएल के अधिकारी क्लब डीएवी स्कूल आदि जगह पर सुविधा के अनुसार दिया जा रहा है | इस आरोहण समर कैम्प मे भाग ले रहे बच्चों का लगभग 300 लोगो का फॉर्म जमा हो चुका है | प्रत्येक दिन बच्चों के शारीरिक विकास हेतु प्रशिक्षण के उपरांत बच्चों को पौष्टिक आहार जैसे अंडा, केला, मैगी, छाछ आदि बदल बदल कर दिया जाता है | आराधना सिंह राजपूत एवं काव्या उम्र 10 वर्ष अपने वर्ग आयु के बच्चों को फिजिकल प्रशिक्षण देने का काम कर रही है | इतने कम उम्र में फिजिकल प्रशिक्षण देना उनकी विशेष योग्यता को प्रदर्शित करती है |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir