Friday, August 29, 2025

विवाहिता महिला का पेड़ से लटकता मिला शव, मृतका माँ ने जताई हत्या की आशंका।

विवाहिता महिला का पेड़ से लटकता मिला शव, मृतका माँ ने जताई हत्या की आशंका।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

दुद्धीकोतवाली क्षेत्र के बघाडू गाँव मे मंगलवार की सुबह एक विवाहिता का शव पलाश के पेड़ में लटकता देख क्षेत्र में चर्चाएं खूब होने लगी।संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर बिट के इंचार्ज दारोगा संदीप राय मौके पर पहुंचकर शव को फॅंदे से नीचे उतरवाया और शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया कि मृतिका सरस्वती देवी (30)पत्नी विनय कुमार का शव फंदे के सहारे पेड़ से लटकता हुआ मिला है ।मामले की जांच की जा रही है|वही पोस्टमार्टम हाउस पहुँची मृतका विवाहिता महिला की माँ इरमतिया ने बताया कि बीते 2 दिन पूर्व में मृतका सरस्वती ने अपने माँ को फोन कर ससुराल वालों के द्वारा मृतका महिला को परेशान करने का बात बताया गया था। और आज यह घटना घट गई। मृतका महिला की माँ ने बताया कि मेरे घटनास्थल पर पहुचने से पहले ही शव को उतरवाकर पीएम हाउस भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री ने फांसी नही लगाया क्योकि उसके चेहरे पर चोट के निशान है जिससे साफ साफ प्रतीत हो रहा है कि यह आत्महत्या नही है। मृतका महिला की माँ ने विवाहिता की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir