अराजक तत्वों ने अल्फाज मैटेरियल दुकान पर बोला धावा, कुर्सी मेजो की तोड़ फोड़ करते हुए सटर बन्द कर दिया चुनौती।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर आज शायम 4 बजे अराजक तत्वों ने लाठी डंडे के दुकान पर धावा बोल दिया ।दुकानदार मेराज अहमद ने बताया कि मैं कुछ समझ पाता ,अराजक तत्वों में महमूद, कालू, पुत्र लालो, खंडाला पुत्र शहबान सहित अन्य दुकान में गाली गलौज करते हुए कुर्सियों पटकने लगे और सटर बन्द करने लगे।मेराज की मानें तो वह दुकान आज 20 वर्षों से लगभग किराए पर मिर्जापुर निवासी सेराज से लिया है।
मगर यह लोग जानलेवा हमला क्यो कर रहे हैं समझ से परे है। मेराज ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जान माल की गुहार लगाई है।सूचना मिलते ही थाने के एस आई रूपेश सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया उधर पुलिस को देखते ही आक्रमण कारी फरार हो गए।लोगों की मानें तो समय रहते पुलिस ध्यान न दी तो बड़ी अनहोनी घट सकती है।मेराज ने थानाध्यक्ष से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ध्यान आकृष्ट किया है।