परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु पटना एवं मेरठ सिटी तथा बरौनी एवं लखनऊ के मध्य होगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर,आर.आर.बी. परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना-मेरठ सिटी तथा बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
1. *गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन:* यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.06.2022 को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी ।
2. *गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन:* यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.06.2022 को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस ट्रेन में शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।
3. *गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन:* यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी ।
4. *गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन:* यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 15 एवं 16 जून, 2022 को 20.00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।