Friday, August 29, 2025

प्रमोशन पाकर जय प्रकाश यादव हुए दरोगा । क्षेत्र वॉसियों में खुशी की लहर ।

प्रमोशन पाकर जय प्रकाश यादव हुए दरोगा ।
क्षेत्र वॉसियों में खुशी की लहर ।
मुफ्तीगंज जौनपुर 12जून
थाना मुहम्मदाबाद गोहाना गांव अतरारी जनपद मऊ के निवासी जय प्रकाश यादव प्रमोशन पाकर दरोगा बन गए उनका प्रशिक्षण सुल्तानपुर आरटीसी पुलिस लाइन सेंटर में एक महीना चलेगा ।जयप्रकाश यादव की पहली भर्ती मई 91 में कं।सिटेबल पद पर हुई थी बाद में 1998 में वे हेड कांसीटेबिल पद पर नियुक्त हुए इस समय मुफ्तीगंज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील यादव के साथ अपनी सेवा ईमानदारी से दे रहे है ।अब उनको प्रमोशन मिल जाने पर क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी देखी जा रही है इनका स्वभाव शुरू से ही सरल विनम्र एवम मृदुभासी रहा है कोई बात होने पर सबको समझा बुझाकर मामला शांत कराने एवम अपराधियो पर नकेल कसने की रही है वे हमेशा क्षेत्र में अमन चयन एवम दूसरे को भी इज्जत से जीने हेतु मन माफिक बनाने की सलाह देते है । श्री यादवके
प्रमोशन पाए जाने पर क्षेत्र केप्रभारी निरीक्षक केराकत संजय कुमार, चौकी प्रभारी,सुनील यादव शेष नाथ सिंह ,पंडित ऋषिकेश त्रिपाठी रतनेश तिवारी , संजय दुबे, सुधीर यादव, राजेन्द्र विष्वकर्मा ,सत्य नरायन गुप्ता ,धीरज सेठ पत्रकार ,पंकज राय , शिवपूजन गुप्ता ,जितेंद्र साहू , आशीष कुमार,मिथिलेश कुमार , जगदीश गुप्ता आदि लोगों ने बधाई दी है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir