चोरी के तार के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एनसीएल खड़िया में चोरी के दौरान एनसीएल खड़िया के सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक नामजद अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र विशेशर सिंह, निवासी ग्राम बगहिया, पोस्ट दुधमुनिया, थाना चितरंगी, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) को चोरी के तार के साथ पकड़ कर थाना शक्तिनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । उक्त अपराध के सम्बंध में शक्ति नगर पुलिस ने मु0अ0सं0-58/2022 धारा 379, 411, 414 भादवि व 3(2) लो0स0क्ष0नि0अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायलय भेजा गया ।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari