तहसीलदार ने संभाला कार्यभार
घोरावल ( सोनभद्र )
घोरावल तहसील के तहसीलदार सुशील कुमार का स्थानांतरण हो जाने पर नवागत तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने घोरावल तहसील का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद वृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य भी किए। तहसीलदार घोरावल सदर तहसील से स्थानांतरित हो कर आएं हैं। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज उनसे मिलकर वार्ता किया। और यहां की स्थानीय समस्या से अवगत कराया।
Up 18 news report by Ram Anuj Dhar Dwivedi✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️