सड़क हादसे में बालक की मौत, दो गंभीर ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे बांसी में पेट्रोल पंप सुभाष पेट्रोलियम से डीजल लेकर निकल रही ट्रेलर मे तेज गति से आ रही बोलेरो के बीच में अचानक दो बाइक सवार के आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया | घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बीना चौकी प्रभारी अश्वनी रह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे |
वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बासी में पेट्रोल पंप से डीजल लेकर निकल रही ट्रेलर से, बीना से अनपरा की ओर जा रही तेज गति से बोलेरो और टेलर के बीच टक्कर में अनपरा से आ रहे दो बाइक सवार पेट्रोल लेने हेतु पेट्रोल पंप पर मुड़ते ही दोनों बाइक सवार ट्रेलर और बोलेरो के बीच में आने से दर्दनाक दुर्घटना हुई | घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अश्वनी राय टीम के साथ पहुंच गए | दुर्घटना से रोड में लंबी लंबी जाम लग गई | दो बाइक सवार पर तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल प्रशासन द्वारा बीना के अटल चिकित्सालय में लाया गया | गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में रेफर कर दिया | गंभीर चोट के कारण छात्र अश्वनी जायसवाल (गोलू) पुत्र अजय जायसवाल उम्र 15 वर्ष निवासी डिबुलगंज का रास्ते में ही मौत हो गई और साथ में चाचा पोषक जायसवाल पुत्र रामनरेश जयसवाल की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है जिसे गहन चिकित्सा हेतु बनारस रेफर कर दिया गया | पुत्र की मौत से पूरा परिवार में कोहराम मच गया | समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया था | वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग को किलर रोड से प्रसिद्ध | औद्योगिक क्षेत्र शक्तिनगर से औड़ी मोड़ तक फोरलेन बन जाने के बाद भी दुर्घटना का ग्राफ काम नहीं हो रहा | रोड के दोनों तरफ लंबी लंबी वाहन खड़ा होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा | लोगों का कहना है कि रोड के दोनों साइड खड़ी वाहन को प्रबंधन तत्काल अन्यत्र व्यवस्था करें जिससे होने वाली दुर्घटनाओं में कमी हो सके |