लापता छात्रा को पुलिस ने सकुशल उड़ीसा से किया बरामद।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
चुर्क पोस्ट ऑफिस के समीप बीते 2 जून को संदिग्ध हाल में लापता हुई इंटर की छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है । चुर्क चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को यह सफलता उड़ीसा के एक जंगल से मिली है।बतादें इस मामले में नाबालिक लड़की की गायब होने की एफआईआर परिजनों के दर्ज गई थी । पत्रकार वार्ता के दौरान चौकी इंचार्ज ने बताया कि मोबाइल लोकेशन ट्रेस के अनुसार फ़ोर्स के साथ दबिश देकर उड़ीसा के जंगल से छात्रा( लड़की) को सकुशल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इसके साथ तीन लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवाओं से पूछताछ करने में जुट गई है।