Friday, August 29, 2025

बीएचयू चौकी इंचार्ज के तत्परता से मिला स्कूली छात्र का बैग

*चौकी प्रभारी ने दिखाई मानवता,स्कूली छात्रा के खोये हुये बैग को छात्रा को किया सुपुर्द*

वाराणसी ।। बी0एच0यू0 की छात्रा पल्लवी प्रकाश पुत्री जय प्रकाश निवासी हलधरपुर थाना हलधरपुर जनपद मउ की रहने वाली छात्रा वाराणसी में रहकर बीए तृतीय वर्ष की पढाई करती है और आज स्कूली छात्रा ने छित्तूपुर से ऑटो पकड़कर हैदराबाद गेट बीएचयू के लिए जा रही थी कि ऑटो से उतरते समय अपना बैग ऑटो में छोड़ दिया जिसमें लड़की के लैपटॉप नोटसबुक कपड़े एवम पैसे थे पूरा सामान ऑटो में भूलकर उतर गई,मामले की जानकारी पीड़ित स्कूली छात्रा ने आकर बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह को दी,सूचना पर तेज तर्राक चौकी प्रभारी ने अपनी मानवता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑटो को महज घण्टो में पकड़ते हुए बैग को बरामद किया और चौकी पर अपने बैंग को पाने के लिए लालायित होकर इंतजार करती स्कूली छात्रा पल्लवी पटेल को चौकी प्रभारी बीएचयू धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सौप दिया, चौकी प्रभारी की इस नेक पहल की क्षेत्र में खूब जोरशोरो से चर्चा है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir