Friday, August 29, 2025

नगर स्वास्थ आधिकारी के पिताजी का निधन

नगर स्वास्थ आधिकारी के पिताजी का निधन

 

वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी सिंह के पिता का आज सुबह 9:30 बजे लखनऊ स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। सूचना मिलते ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी लखनऊ रवाना हो गए। डा0 सिंह के पिता श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, अवकाश प्राप्त आई. ए. एस. अधिकारी थे, जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी।

आई.ए.एस. सेवा में आने से पूर्व भारतीय सेना में कैप्टन थे।

आप जनपद वाराणसी के प्रथम अपर ज़िला अधिकारी नगर थे। जनपद वाराणसी में विभिन्न पदों पर 7 वर्ष कार्यरत रहे।

आप प्रदेश के विभिन्न जनपद मैनपुरी बरेली हरिद्वार में ज़िलाधिकारी रहे ।….. आयुक्त इलाहाबाद के साथ उत्तर प्रदेश शासन में सचिव के पद पर कार्यरत रहे।

सेवानिवृत्ति के उपरांत लोक सेवा आयोग में सदस्य के रूप में पदस्थ रहे।

आपके दो पुत्र डा एन पी सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा डा डी पी सिंह लखनऊ में यूरो के सर्जन है । ….आपकी पुत्रवधू डा मनीषा सिंह सेंगर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी मण्डल है।

आप मूल रूप से बलिया जनपद के निवासी है। इनकी अंतेष्टि लखनऊ में संपन्न होगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir