Friday, August 29, 2025

ढोलक और मजीरो के थाप पर श्री राम जय राम जय जय राम गाया गया

501 दीप जलाकर मनाया गया हिंदू नव वर्ष

ढोलक और मजीरो के थाप पर श्री राम जय राम जय जय राम गाया गया

आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइनो का किया गया पालन

सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज स्थित संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शाम 7:00 बजे 501 दीपो से प्रदर्शित करते हुए हिंदू नव वर्ष की शुभकामना संदेश लिखा गया एवं ढोलक और मजीरो के थाप पर श्री राम जय राम जय जय राम गीत गाया गया। और जय श्री राम के गगन भेदीउद् घोष के साथ एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी गई तथा सम्पूर्ण नगर में भगवा ध्वज लगाया गया। आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सरण राय, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर प्रचारक सौरभ, नगर उपाध्यक्ष सी एन अग्रवाल, बजरंग दल के मिलन प्रमुख गौरव गुप्ता, अधिवक्ता जितेंद्र बहादुर सिंह, विंध्य संस्कृति शोध समिति के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन केसरवानी, अर्पित गुप्ता, राजेश बंसल, एके त्रिपाठी, मोती थरड, नागेश्वर चौबे,सुखदेव गुप्ता, हर्ष,शुद्धि पांडे आदि राम भक्त उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir