Friday, August 29, 2025

ईद उल अजहा का त्योहार सकुशल संपन्न।

ईद उल अजहा का त्योहार सकुशल संपन्न।
करमा, सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र 9 जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल अजहा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। नवाज पढ़ने के उपरांत मुस्लिम धर्मगुरुओं ,सम्भ्रान्त ब्यक्तियों में खासकर छोटे छोटे बच्चों ने भी आपस में एक दूसरे के गले मिल कर बकरीद त्योहार की शुभकामनाएं दीं। त्योहार को शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ मनाने के लिए थानाध्यक्ष राजेश सिंह अपने दल बल के साथ पेट्रोलिग करते दिखे।नवाज स्थालों पर पुलिस व पीएसी की टुकड़ी समाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वों की पैनी नजर से निगरानी कर रही थी। जब्बार अहमद ने बताया कि यह यह नवाज सदैव आपसी तालमेल बनाये रखने व देश की शानशौकत बढ़ाने के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए पढ़ी गयी।देश मे अमन चैन कायम रखने के लिए अल्लाह से दुवा की गई।नवाजियो में इमाम शरीफ अहमद, अब्दुल जब्बार खान, सेराज अहमद,उस्मान गनी,मेराज खान , कमालू द्दिन, मुस्तकीम खान,आदि लोग

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir