Saturday, August 30, 2025

लाखों के सामान के साथ 5 चोरों को अनपरा पुलिस ने भेजा जेल

लाखों के सामान के साथ 5 चोरों को अनपरा पुलिस ने भेजा जेल

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

अनपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर चौकी के तहत रेनू सागर कॉलोनी परासी अनपरा कॉलोनी से अलग-अलग 5 जगहों पर हुए चोरी के सामान के साथ पुलिस ने आज टीवी पंखा सिलेंडर लैपटॉप सहित पांच चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चोरी का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष अनपरा श्रीकांत राय चौकी प्रभारी रेनू सागर चंद्रभान सिंह ने चोरों की सामान,अन्य जगह पर हुए चोरी का खुलासा करते हुए पहचान स्वामी से कराई।

आईपीसी की सगीन घारा में जेल भेजा। बताते हैं चोरों द्वारा रेनू सागर गोवा अनपरा थाना क्षेत्र में चोरी का आतंक मचा रखा था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir