बाइक बोलेरो एवं ट्रेलर में जोरदार टक्कर।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला परियोजना खदान के गेट के सामने बोलेरो, मोटरसाइकिल तथा ट्रेलर में जोरदार टक्कर | सूचना मिलने पर पहुंचे बीना चौकी इंचार्ज | स्थिति गंभीर | उपचार के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय मे रेफर |
शक्तिनगर वाराणसी किलर रोड के नाम से प्रसिद्ध दुर्घटना में में कोई कमी नहीं हो रही है | शासन के द्वारा शक्तिनगर से ऑडी मोड़ तक फोरलेन निर्माण के बावजूद दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है | सोमवार को दोपहर 2 बजे के आसपास ट्रेलर मोटरसाइकिल तथा बोलेरो में टक्कर हो गया मोटरसाइकिल चालक ट्रेलर UP64AT4933 के अंदर जा घुसा सूचना पर पहुंची प्रशासन ने गंभीर घायल पन्ने लाल व सिकंदर उर्फ पनीर निवासी बरवानी बीना को बीना के अटल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया | प्राथमिक उपचार बाद उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार चल रहा है | लोगों का कहना है कि घटना मे इजाफा होने का कारण रोड के दोनों ओर कोयला लेने हेतु खड़े ट्रेलर व बॉडी गाड़ी के वजह से हो रहा जिस पर शासन एवं परियोजना प्रबंधक का कोई भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है |