ओबरा थाने में तैनात कांस्टेबल करमा में सड़क दुर्घटना में घायल।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
ओबरा में तैनात सिपाही संतोष मौर्य पिकप के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें पीआरबी वाहन से जिलाअस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष मौर्य ओबरा थाने में तैनात हैं।ड्यूटी से वापस आ रहे थे करमा, करमा बाइक के पास जैसे पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही पिकप ने ठोकर मार दी जिससे श्री मौर्य बुरी तरह घायल हो गए,और पिकप की गति तेज होने के कारण चारों खाना चित हो गई।स्थानीय लोगों सड़क से किनारे करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया।सूचना के तत्काल बाद अपने दल बल के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पहुंच कर घायल सिपाही को पीआरबी से जिलाअस्पताल भेजा,और पिकप को जेसीबी मशीन से उठाकर थाने पर भेज दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि संतोष ओबरा थाने पर तैनात है, परिवार करमा थाने में रहता है जिसकी सूचना परिवार को और ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक को दे दी गई है,जिलाअस्पताल में इलाज जारी है।ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि संतोष मौर्य पूर्व में करमा थाने में तैनात था जिसका परिवार थाने में ही रहता है। ड्यूटी करने के बाद अपने परिवार से मिलने जा रहा था।