Friday, August 29, 2025

अपना दल एस को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के खुशी में स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा बाटी गई मिटाई

अपना दल एस को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के खुशी में स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा बाटी गई मिटाई

आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लक्ष्य- दिनेश बियार

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

आज अपना दल एस पार्टी को चुनाव आयोग के द्वारा राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के खुशी में जिले के स्वर्ण जयंती चौक पर विधानसभा सभा अध्यक्ष घोरावल व प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण पटेल के नेतृत्व में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार उपस्थित रहे। इस दौरान विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओं जश्न के साथ उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर कर मिठाई बांटी गई।इस मौके पर श्री बियार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अभी विधानसभा चुनाव 2022 में छह फीसदी वोट एवम 12 विधानसभा चुनाव जीतने से पार्टी एस पी के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हुई है।

आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिकांश सिटें जित कर राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लक्ष्य है।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन का यह प्रतिफल है।पंचायत चुनाव में एक जिलाध्यक्ष जिलापंचायत व दो प्रमुख देने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस के बरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह पटेल, श्याम सुंदर पटेल,जिला मीडिया प्रभारी विकास पटेल,सचिव शौरभ मौर्य, सतीष पटेल युवा मंच,पुष्पराज पटेल, विजेन्द्र पटेल आनंद पटेल सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir