बिहार के पटना स्थित मनेर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सोन नदी में नाव पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया। इस दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नाव बालू से भरी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नाव पर सवार लोग हल्दी छपरा गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया, चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।