सीआरपीएफ द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, सीआरपीएफ चकिया द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में नगर भ्रमण करते हुए एक बाइक रैली के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई राम लखन कमांडेंट सीआरपीएफ चकिया द्वारा किया गया जिसमें सीआरपीएफ के जवान और स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह रैली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका इंटर कॉलेज, मोदीनगर इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय भ्रमण करते हुए तिरंगा यात्रा को विराम दिया गया तिरंगा यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और आजादी के महोत्सव को बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाना।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं अन्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया तिरंगा यात्रा का समापन लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में किया गया जहां पर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, और अध्यापक गण साथ ही बच्चे उपस्थित रहे।