Friday, August 29, 2025

ड्राईवर के लिए एक नुक्कड़ नाटक

आज इंडियन ऑयल द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया..
जिसमें आज के दिन सभी टैंकर ड्राईवर के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया..
.
जिसके अंतर्गत जनपद की अग्रणी नाट्य संस्था
अस्मिता नाट्य संस्थान के
कलाकारों ने संदेश नामक नाटक का मंचन किया..
.
नाटक में यह बताया गया कि
किस नियमों का पालन करके
ड्राइवर बंधु अपनी जान बचाने के साथ-साथ अपनी कम्पनी व अपने मालिक का भला कर सकते हैं..
नाटक में मार्मीक दृश्य को देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ ड्राईवर बन्धुओं की आंखें नम हो गई..
.
अंजू चौहान और बिजय कुमार गुप्ता निक्की गुप्ता ने अपनी अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया.
वही दिपेंद्र गिरी ने भी
यादगार अभिनय किया.
साथ ही
कवि इन्द्रजीत तिवारी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं
सड़क सुरक्षा के बारे में कबिता द्वारा लोगों को
बताया….
नाटक के सुत्रधार की भूमिका में प्रमोद अग्रहरि ने अपनी अभिनय और शब्दों से मौजूद दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई….

नाटक का निर्देशन विजय कुमार गुप्ता ने किया
.
इसके पहले इन्डियन आयल के डी जी एम सुमीत कुमार मंडल ने कहा कि सभी ड्राईवर व कर्मचारी बन्धु
सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते वक्त शार्ट कट
अपनाए
बल्की नियमों का कठोरता से पालन करें
..
सौरभ सिंह, डाक्टर दिलिप सिंह अशोक पाण्डेय जी ने भी मौजूद लोगों को सम्बोधित किया
और अन्त में सेफ्टिआफिसर
वैभव तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ….

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir