लावारिस हालात में बरामद किया गया कछुआ
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए अशीष मिश्रा वरीय मण्डल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल के दिशा-निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी सभी अधिकारीगण व बल कर्मी, साथ स्वान दस्ता डीडीयू के द्वारा 15 अगस्त के मद्देनजर डीडीयू रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, एफ.ओ.बी, यू.वी. एस.एस./बूथ,पार्सल कार्यालय, टैक्सी स्टैंड, तथा सभी प्लेटफार्म एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान (योगनगरीऋषिकेश–हावड़ा) दून एक्सप्रेस, प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई।
उक्त गाड़ी के पीछे के सामान्य कोच में चेकिंग के दौरान एक लाइटग्रीन रंग का पिट्ठू बैग दरवाजे के बगल में सीट के नीचे लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ मिला। आसपास के यात्रियों से पूछने पर किसी भी यात्री ने अपना मालिकाना हक नहीं बताया।तत्पश्चात उक्त बैग को मौके पर खोलकर देखा गया तो उसमे 19 अदद (उन्नीस)जीवित कछुआ पाया गया।जिसे जब्ती सूची बनाकर मौके पर जब्त किया गया एवं उचित करवाई हेतु वन विभाग चंदौली को सुपुर्द किया गया।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।