Friday, August 29, 2025

पुलिस चौकी सुकृत द्वारा भव्य तरीके से निकाला गया तिरंगा यात्रा, कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

पुलिस चौकी सुकृत द्वारा भव्य तरीके से निकाला गया तिरंगा यात्रा, कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )

 

आजादी के 75वां वर्षगांठ पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं ” हर घर तिरंगा ” अभियान चला का लोगों में देश भक्ति की अलख जगाया जा रहा है। कहीं तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। तो कहीं फ्लैग मार्च। इस आजादी के अमृत महोत्सव में शासन से लेकर प्रशासन भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। इसी कड़ी में रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी सुकृत धर्मनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भी रविवार की दोपहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों में उत्साह देखा गया। इस दौरान भारत माता की जय, व वन्दे मातरम् आदि के नारे लगाते हुए ग्राम सभा सुकृत के बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान हे.का. तौकीर खां, हे.का. अवनीश सिंह, हे.का., संदीप सिंह, हे.का. सुनील मिश्रा, का.मु. आलोक पाण्डेय, का. सुबाष कुमार, का. राजेश कुमार, का. दीपक सिंह , का. अरूण कुमार सिंह, का. शितांशू पाण्डेय, अनूज गौड़ सहित पुलिस चौकी सुकृत के अन्य कर्मी व पूर्व ग्राम प्रधान इकबाल अहमद, अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी जिला मंत्री काशीनशाह, इब्राहिम, राजनरायन प्रजापति, रामकेश मौर्य, शेरा, नाजीमशाह, अंगद, तौहीद, श्यामलाल भारती, नियाज़शाह, मु. कैफ़, नियाज़ विक्की सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया।

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir