स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल द्वारा निकाला गया भव्य मनमोहक तिरंगा यात्रा
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित स्थित गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल मधुपुर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज बिहारी लाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वंदे मातरम ,भारत माता की जय, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जैसे दर्जनों नारे लगाते हुए विद्यालय परिवार सहित सभी बच्चों द्वारा पूरे मधुपुर बाजार क्षेत्र से होते हुए मनमोहक झांकी तथा परेड निकाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृज बिहारी लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना पड़ेगा। विद्यालय के प्रबंधक राजदेव मौर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश के प्रति हमें हमेशा जागरूक रहना पड़ेगा कठिन परिस्थितियों में हमें अपने देश की रक्षा तन, मन व धन से भी करना पड़े तो हम सभी को बढ़ चढ़ कर लेना पड़ेगा। जिससे हम अपनी एकता अखंडता को बनाए रखेंगे। इस अवसर पर श्री प्रबंधक द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
ध्वजारोहण के अवसर पर विद्यालय परिवार में बेचू राम, प्रमोद कुमार ,धीरेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार ,राजेश कुमार अमित कुमार चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, अश्विन कुमार रीता देवी ,गुंजन सिंह, मीरा मौर्या, शालिनी गुप्ता, पल्लवी दीक्षित, खुशबू पांडे, अनीता मौर्या, प्रीति मद्धेशिया एवं अन्य दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजदेव मौर्य ने विद्यालय पर झांकी में भाग लेने वाले सभी आगंतुक व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। तत्पश्चात सभी बच्चों व अभिभावक तथा आगंतुकों के बिच मिष्ठान वितरित किया गया।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️