सर्व व्यापारी समाज द्वारा आजादी के अमृत मोहत्सव के अन्तर्गत निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा।
नौपेङवां, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज बाजार में आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा शम्भूगंज बाजार के अंशु मोदनवाल, रवि अग्रहरी, राजेश अग्रहरी, सोनू अग्रहरी, त्रिलोकीनाथ अग्रहरी के नेतृत्व में शम्भुगंज बाजार से शिवगुलामगंज बाजार तक निकाली गई
यात्रा के दौरान तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया। पत्रकार अंशु मोदनवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा सभी समाज के लोगों को एक जुट होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए किया गया है। कहा कि आज जो हम आजाद घूम कर आनंद ले रहे हैं यह महापुरूषों की देन है। न जाने कितने महापुरुषों ने इस देश को आजदी दिलाने के खातिर अपने प्राणों की आहुतियां दें दिये तब जाकर हमारा भारत देश आजाद हुआ साथ ही यह संदेश दिया। कहा हर घर तिरंगा फहराया जाए और आजादी के 75 वें वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जाए यही हमारा हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने इस मौके पर रवि अग्रहरी राजेश अग्रहरी प्रदीप सोनकर सोनू अग्रहरी पत्रकार मोहम्मद शाहिद खान व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।