Friday, August 29, 2025

बच्चे का मालगाड़ी से एक पैर कट कर हुआ धड़ से अलग, हालत गंभीर

बच्चे का मालगाड़ी से एक पैर कट कर हुआ धड़ से अलग, हालत गंभीर।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर चौकी अंतर्गत एमजीआर अनपरा ताप परियोजना के मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का बाएं पैर कट कर हुआ अलग। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार बीना,खड़िया कृष्णशिला रेल साइडिंग से कोयला लेकर अनपरा स्थित तापीय परियोजना में जाने वाली मालगाड़ी से गुरुवार को अनपरा बाजार रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे कोयला उतारने के चक्कर में चलते हुए मालगाड़ी पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर युवक गिर गया।
गिरते हैं मालगाड़ी की चपेट में आने से 13 वर्षीय विजय लाल कोल पुत्र रूपा देवी वार्ड नंबर 10 डीह बाबा रोड निवासी युवक का बाएं पैर कट कर अलग हो गया ।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे, इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह द्वारा घायल युवक का उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बताते हैं आए दिन चलते हुए मालगाड़ी से छोटे-छोटे बच्चे युवा ट्रेन पर चढ़कर कोयला उतारते हैं जिससे अक्सर घटना होती है इससे पहले भी युवक का रिश्तेदार मालगाड़ी से कोयला उतारने के दरमियान पैर कट गया था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir