दलित युवक की पिटाई पर एससी एस टी मे मुकदमा दर्ज
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे से घरेलू सामान लेकर घर जा रहे युवक को दबंगों द्वारा पिटाई की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामशंकर धोबी पुत्र फेकू निवासी पगिया गांव जो पगिया तिराहे से मजदूरी करने के बाद घरेलू सामान लेकर अपने घर जा रहा था।मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा गाली गलौज देते हुए मार पीट की गई। घायल मजदूर जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसकी लात घुसे से पिटाई करते हुए दबंग कपड़ा भी फाड़ दिए पिटाई करने के बाद कल्लू व महमूद पुत्र गण लालो निवासी डीलाही ने जान से मारने की धमकी देते हुए चलते बने। घटना के वक्त पास पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित घायल रमाशंकर की मानें तो रंजिश के कारण मेरे साथ ऐसा हुआ है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश सिंह मौके पर पहुंचकर मौका मुयाना किये।थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सेल फोन पर बताया कि तहरीर मिलते ही एससी एसटी एवम अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।