Friday, August 29, 2025

अपना दल (एस) ने मनायी वीपी मंडल की जन्म जयंती।

अपना दल (एस) ने मनायी वीपी मंडल की जन्म जयंती।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
अपना दल (एस)राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार पिछड़ों कमेरों वंचितों एवं समाजिक न्याय की बुलंद आवाज बहन अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार अपना दल एस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के अध्यक्षता में सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल की जयंती जिला कार्यालय ब्रह्मनगर में धूम धाम से मनाई गया ।
कार्यक्रम की शुरुवात जिला अध्यक्ष एवं उपस्थित कार्यकर्ताओ द्वारा वीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्टी के जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यनारायण पटेल ने कहा कि, श्रद्धेय वीपी मंडल पिछड़े वर्ग समुदाय के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किए और उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपी, ऐसी सक्सियत पिछड़े वर्ग समुदाय के लोगो को अधिकार दिलाने के लिए लडाई लड़ी ऐसे महापुरुष के व्यक्तित्व व कृतित्व को समाज सदैव याद करता रहेगा। वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल संबोधित करते हुए कहा कि बीपी मंडल सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता श्रद्धेय बीपी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग , जिला कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर , सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत त्रिपाठी , किरन प्रकाश कोल , जिला सचिव बाबूराम पटेल , राकेश विंद जिला सचिव जिला मीडिया प्रभारी विकास पटेल , अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद , किसान मंच जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पटेल , जोन अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल , किसान मंच जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र , सेक्टर अध्यक्ष पवन पटेल , रामबाबू सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंच, कल्लू राम पटेल , उपेंद्र नाथ मिश्र , प्रदीप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भवदीय
*सत्यनारायण पटेल*
*का. जिलाध्यक्ष*

प्रेषक
*विकास पटेल*
*का. जिला मीडिया प्रभारी*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir