नगर निकाय चुनाव के प्रति सपा ने किया गया कार्यकर्ता सम्मेलन
वाराणसी/लोहता
समाजवादी पार्टी वाराणसी महानगर द्वारा लोहता वाराणसी स्थित लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान जनपद के सब 100 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी दावेदारों ने सम्मेलन में उपस्थति दर्ज कराई कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नियुक्त वाराणसी निकाय चुनाव प्रभारी विधायक मनोज पाण्डेय, विधायक डॉ आर के वर्मा, विधायक जाहिद बेग ने सम्मेलन में शमील हो कर निकाय चुनाव का समीकरण तैयार किया एंव प्रत्याशियों की क्या अहर्ता होना चाहिए वो प्रत्याशियो को बतया गया सम्मेलन में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, रीबू श्रीवास्तव, मनोज राय,किशन दीक्षित, पूजा यादव, अशफाक अहमद, नि० जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, नि० महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, नि० प्रदेश सचिव इमरान खान, नि० राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज फारुकी, नि० प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिज़वान खान, नि० प्रदेश सचिव दिलशाद अहमद, नि० राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मो० अतीक खान मुख्य सचेतक पार्षद दल नेता हारून अंसारी, नि० महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अब्दुल कलाम कुरैशी, व वर्तमान,पूर्व पार्षदों नें सम्मेलन में उपस्थिती दर्ज कराई सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा नें कहा पार्टी जिसे भी टिकट देगी उस प्रत्याशी को सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की जिता कर नगर निगम भेजना है यह निकाय चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का आधार है समाजवादी पार्टी को शिखर पर पहुंचाने के लिए आधार को मजबूत करना जरूरी है इस दौरान प्रत्याशियों का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए गरीबों मज़लूमों नौजवानों के नेता दिलशाद अहमद डिल्लू नें कहा सभी प्रत्याशी जो चुनाव लड़ना चाहते हैं वह अपने दिल ओ दिमाग में यह बैठा लें कि हम चुनाव लड़ने के लिए नहीं चुनाव जीतने के लिए टिकट की दावेदारी कर रहें हैं
रिज़वान खान नें कहा सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए उनके प्रचार प्रसार के लिए सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रत्याशियों के वार्ड में उनके लिए वोट मांगने जाएंगे लेकिन उससे पहले सभी प्रत्याशी प्रत्येक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं व पार्टी विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाएं व क्षेत्रीय समस्या पर कार्य करने हेतु सुझाव व्यक्त किया