धौरहरा हरिजन बस्ती का हाल बेहाल, जच्चा बच्चा वैन बाल बाल बची।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )
स्थानीय विकास खण्ड के धौरहरा मौर्य बस्ती व हरिजन बस्ती का हाल बेहाल, जच्चा बच्चा लेकर जा रही एम्बुलेंस कीचड़ में फसी, ड्राइवर के सजगता से हादसा होने से टला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा पुल नहर से होते हुए मोती सिंह प्राथमिक विद्यालय का रास्ता धौरहरा हरिजन बस्ती व मौर्य बस्ती जाता है।जो लगभग डेढ़, दो किलोमीटर का है।आज लगभग दोपहर के बाद जच्चा बच्चा को सकुशल पहुचाने के लिए अस्पताल से एम्बुलेंस धौरहरा के हरिजन बस्ती के लिए चली।वर्षा हो जाने के कारण एम्बुलेंस घर पहुचाने से पहले स्लीप करते हुए नाली के खाई में जाते जाते ड्राइवर के सजगता के कारण बच गई।किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि रास्ते की हालत बेहद खराब है, जहां वर्षा ऋतु में पैदल चलना नामुमकिन है। लोगों की मानें तो इस बस्ती की आबादी लगभग 300 के पार है।इस रास्ते से लगभग चार विद्यालयों के विद्यार्थियों को आना जाना पड़ता है।कई बार जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकर्षित किया गया परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ है।वोट लेकर जनप्रतिनिधियों का पलायन हो जाता है, हम समस्याओं के घाट पर तौलिया लपेटे चुनाव आने तक इंतजार करते रहते हैं। वैसे तो सरकार का फरमान जारी है कि हर गांव की लिंक रोड मुख्य मार्ग से पक्की सड़क होगी।स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारी व जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।