न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा 70टीचर्स का आज होगा सम्मान।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित*
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर शिक्षक दिवस के अवसर परआज नगर स्थित केशरी नंदन उत्सव वाटिका के एसी बैंक्वेट हॉल में सायं 4 बजे न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चंदौली जनपद के साथ ही कई अन्य जनपदों व प्रदेश के बाहर के चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को *बेस्ट टीचर अवार्ड _2022* प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेश कुमार अकेला ने बताया कि इस कार्यक्रम में चंदौली, कौशाम्बी, प्रयागराज, भदोही, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, अयोध्या, मऊ, मीरजापुर जनपदों के साथ ही बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 70 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड _2022 से सम्मानित किया जाएगा।इसमें विश्वविद्यालय, कालेज, इंटरमीडिएट, बेसिक का कांवेंट स्कूल्स से संबंधित शिक्षक शामिल होंगे।
सम्मान समारोह से पूर्व ‘पर्सपेक्टिव्स आफ नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 फॉर इनोवेटिव टीचर्स’ विषयक नेशनल सेमिनार भी आयोजित है जिसमे काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित कई महाविद्यालयों के प्रोफेसर अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इस अवसर पर नगर व जनपद के शिक्षाविद,साहित्यकार, समाजसेवी व अन्य विशिष्ठजन भी उपस्थित रहेंगे।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।