उत्कृष्ट कार्य के लिए 70से ज्यादा शिक्षक हुऐ सम्मानित
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर शिक्षक दिवस के अवसर परआज नगर स्थित केशरी नंदन उत्सव वाटिका के एसी बैंक्वेट हॉल में न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चंदौली जनपद के साथ ही कई अन्य जनपदों व प्रदेश के बाहर के चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 शिक्षकों को *बेस्ट टीचर अवार्ड _2022* से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र व मोनेंटो प्रदान किया गया। इनका चयन पिछले एक वर्ष में इनके द्वारा शिक्षण और शिक्षा के विकास में इनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। जो विश्वविद्यालय,महाविद्यालय, बेसिक शिक्षा व पब्लिक स्कूल्स से जुड़े हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्दय प्रो.अनिल कुमार सिंह,पर्यटन प्रबंधन विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं श्री डी.आर.महिला महाविद्यालय वाराणसी के प्राचार्य मोहम्मद आरिफ ने प्रदान किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात प्रसिद्ध गज़ल गायक अजय कुमार अकेला ने *पत्थर कहा गया है तो शीशा कहा गया* गज़ल की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का आगाज़ किया जिनका बनारस के मशहूर तबला वादक दीपक सिंह, बनारस के ऑर्गन प्लेयर सोनू जी, पैड पर सचिन कुमार ने संगत किया।
साथ ही केन्द्रीय विद्यालय डीडीयू नगर की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने अतिथियों के समक्ष गणेश वंदना और एक गुजराती फोक डांस की प्रस्तुत किया, अतिथियों द्वारा करतल ध्वनि से ताली बजाकर दिव्यांशी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार अकेला के अनुसार कार्यक्रम में चंदौली,कौशाम्बी,प्रयागराज, भदोही,प्रतापगढ़,वाराणसी, गाजीपुर,बलिया,अयोध्या,मऊ, मीरजापुर जनपदों के साथ ही बिहार,दिल्ली,राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के चयनित भी आए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 70 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड _2022 प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह से पूर्व ‘पर्सपेक्टिव्स आफ नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 फॉर इनोवेटिव टीचर्स’ विषयक नेशनल सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षा संकाय काशी हिंदू विश्व विद्यालय के आचार्य नागेंद्र कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश में शिक्षा के सभी स्तरों व सभी पक्षों के विकास को सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश देती है। ताकि देश में एक नालेज सोसाइटी का निर्माण हो सके। इसमें जहां स्कूली शिक्षा के संरचनात्मक स्वरूप में परिवर्तन करके बच्चों में निपुणता के लिए हम सभी को प्रेरित करती है वहीं उच्च शिक्षा में ऐन आर आफ, नेशनल कमीशन फॉर हायर एजुकेशन जैसे संगठनों के माध्यम से शिक्षकों को इनोवेशन की ओर उन्मुख करने की बात कही गई है। जो स्वागत योग्य है। मुख्य अतिथि व्दय मो.आरिफ व प्रो. अनिल सिंह के साथ ही डा.शैलेंद्र वर्मा व डा सुरेंद्र राम ने भी सेमिनार के विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.अजीत,इंस्पेक्टर संजीव कुमार,दिनेश चन्द्र सी.के.पालित,दुर्गेश पांडेय, आशुतोष सिंह,मनोज पाठक, प्रियदर्शिनी,डिंपल शर्मा,दानिश, शरद मिश्र,भारत भूषण,रीना यादव, अर्चना शर्मा,रोहित पांडेय,चंद्रभूषण मिश्रा,विनय वर्मा,दिव्यांशी शर्मा, सुधीर भास्कर राव पाण्डेय सतनाम सिंह,तरनदीप सिंह, राम सिंह,अर्चना पाण्डेय,इत्यादि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के चेयर मैन ए राम, संचालन कन्वीनर सुरेश अकेला व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव संजय शर्मा ने किया।