Friday, August 29, 2025

बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों का भारत बनाने को आगे आए – सुषमा मौर्य

बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों का भारत बनाने को आगे आए – सुषमा मौर्य

सोनभद्र। रविवार को रावर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में अमर शहीद भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया ।

 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने बाबू जगदेव प्रसाद के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी बिहार के जहानाबाद जिले के कुर्था प्रखंड के कुरहारी गांव के एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे बचपन से ही निर्भीक , निडर , साहसी रहे । बाबू जगदेव जी 1967 में अन्याय , अत्याचार , शोषण के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया जो पूरे देश में फैल गया जिसकी चर्चा दुनिया के अन्य देशों में होने लगी । 1967 में शुरू किए गए आंदोलन के दम पर 1972 में सरकार बना लिए । समाज को जातियों में नहीं बल्कि दो वर्गों में बांटा पहला शोषित वर्ग दूसरा शोषक वर्ग व बाबू जगदेव ने ऐलान कर दिया कि जिस लड़ाई की बुनियाद मैं डाल रहा हूं यह लड़ाई लंबी चलेगी जिसमें पहली पीढ़ी मारी जाएगी दूसरी पूरी जेल जाएगी तीसरी पीढ़ी हुकूमत में होगी अंततोगत्वा जीत होकर रहेगी । शोषित बनाम शोषक आंदोलन से तत्कालीन केंद्र सरकार बाबू जगदेव प्रसाद से घबराने लगी थी जिससे साजिश के तहत तत्कालीन प्रधानमंत्री के इशारे पर एक सत्याग्रह के दौरान 5 सितंबर 1974 को बाबू जगदेव प्रसाद को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारी और वे शहीद हो गए । बाबू जगदेव जी की चाहत थी कि देश के बहुसंख्यक आबादी वाले मेहनत कश कमेरा समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार भेदभाव समाप्त होना चाहिए उन्हें सम्मान भरा जीवन जीने का अधिकार मिले एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में में संख्या के अनुपात में हिस्सेदार मिले जो शासक वर्ग को सहन नहीं हो पा रहा था । आज जरूरत है बाबू जगदेव प्रसाद के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को आगे आकर उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है । जब तक जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं कराया जाएगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता बाबू जगदेव प्रसाद जी के अधूरे सपने , जिसकी जितनी संख्या भारी – उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करने वाले नेतृत्व के साथ खड़ा होने का वक्त आ गया ।

है अति विशिष्ट अतिथि एच0 आर0 मौर्य सीनियर मैनेजर कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी की चाहत रही थी जो अमीर और अमीर एवं गरीब और गरीब होता जा रहा है इससे देश की अधिकतम पूजी कुछ लोगों के हाथों में इकट्ठा हो जाएगी जिससे बहुसंख्यक समाज भिखारी हो जाएगा जो देश हित में नहीं है ।

मुख्य वक्ता गणेश प्रसाद भारती जिला पंचायत चंदौली ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए आंदोलन कर रहे थे , वह आंदोलन जिसके लिए था वह तो समझ नहीं पाया परंतु जिसके विरूद्ध था वह पहले समझ गया जिससे बाबू जगदेव प्रसाद जी को अपनी जान गंवानी ।

अंत में कार्यक्रम आयोजक डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आए हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।श्रद्धांजलि सभा को जिला पंचायत सदस्य मालती देवी , आदित्य मौर्य, किशोरी सिंह संतोष कुमार पटेल , डा0 ओ पी मौर्य, डा0 जे0 के0 मौर्य , रामनारायण प्रजापति , पिंटू लाल कुशवाहा , मंगला प्रसाद मौर्य , रितेश गुप्ता, डा0 संजय कुमार सिंह , सत्यनारायण गौण , रामऔतार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित किया ।

कार्यक्रम में बलवंत सिंह , मोतीलाल , प्रदीप , गिरजा प्रसाद , चंद्रमा सिंह , श्रीकृष्ण , लक्ष्मण प्रसाद , बलीराम मौर्य , जय सिंह , रामराज बिंद , बिनोद कुमार , सुनील कुमार , अनिल कुमार सिंह , प्रदीप चौहान , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षतता सुमन्त सिंह मौर्य एवं संचालन रविरंजन शाक्य ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir