Friday, August 29, 2025

वाराणसी के लक्सा थाना अंतर्गत मंदिर प्रांगण बना जुआरियों का अड्डा

वाराणसी के लक्सा थाना अंतर्गत मंदिर प्रांगण बना जुआरियों का अड्डा

( कृष्णा पंडित)

देवाधीदेव महादेव की नगरी काशी जहां आस्था और विश्वास के लिए देश-विदेश से लोग मंदिर विचरण, पूजा पाठ के लिए समय निकाल कर हजारों रुपए खर्च कर यहां की मंदिरों में दर्शन और आशीर्वाद की आकांक्षा लिए हुए आते हैं !

वाराणसी थाना लक्सा अंतर्गत नई सड़क स्थित सूरजकुंड पोखरा है जहां सूर्य भगवान का अति प्राचीन मंदिर है हमेशा तीर्थयात्री यहां आते रहते हैं लेकिन पुलिस विभाग की निरंकुशता और लापरवाही ,कह लीजिए की सांठगांठ की वजह से सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जुआरियों का अड्डा लगा रहता है जिनका काम जुआ खेलना ,शराब पीना सिगरेट, पीना गांजा बेचना और आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कसना यही नहीं दर्शनार्थी पर भी मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगता रहा है बता दें कि पूरे वाराणसी में सबसे ज्यादा सट्टे का कारोबारी इसी क्षेत्र में रहते हैं जिन पर पुलिस और कुछ अधिकारियों का भी संरक्षण का आरोप लगता रहता है ! सूत्रों के मुताबिक मोटी रकम वसूली से ही संरक्षण जारी है !

स्थानीय लोग निरंतर बताते हैं कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से जुआरियों का मनोबल में बढ़ोतरी और मंसूबे में कामयाबी मिल रही है !जहां प्रदेश में व काशी में मांस मदिरा बंद करने की आवाज उठ रही है वही मंदिर प्रांगण में ही जुआरी जुआ खेल रहे हैं अब देखना यह होगा कि खबर वायरल होने के बाद पुलिस कितना संज्ञान लेती है या वही पुरानी ढीलढाल रवैया के साथ अपना रिश्ता निभाती है !

वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir