हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री ‘सर्वेश्वरी समूह’ का 62 वां स्थापना दिवस
21 सितम्बर को भक्तों, श्रद्धालुओं और सहयोगियों ने पूरे देश में श्री सर्वेश्वरी समूह का, 62 वां, स्थापना-दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । वाराणसी स्थित अघोर-परंपरा के विश्वविख़्यात हेडक्वार्टर, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ स्थित ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ के कैम्प कार्यालय के तत्त्वाधान में सुबह से ही आश्रम की साफ़-सफ़ाई के बाद, दैनिक पूजा-पाठ संपन्न हुआ । क्रमश आश्रम-प्रांगड़ में स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अध्यक्ष और बींसवीं सदी के महानतम संत अघोरेश्वर महाप्रभु (बाबा अवधूत भगवान् राम जी) की समाधि पर भक्तों, श्रद्धालुओं और सहयोगियों-जन इकट्ठा हुए । महाप्रभु की समाधि के सामने आश्रम के वरिष्ठ सदस्य तथा ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ के संस्थापक सदस्य, श्री श्याम नारायण पांडेय जी, द्वारा सर्वेश्वरी ध्वजारोहण के बाद सफ़ल योनि का पाठ हुआ और राष्ट्र सौर समाज की मंगल कामना के साथ भजन-कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । तदुपरांत, समूह के ध्वज के साथ, शहर में, रैली भी निकाली गयी । इसके बाद प्रसाद वितरण का दौर, देर शाम तक, चलता रहा । देश-विदेश में फ़ैली समूह की सभी शाखाओं में भी विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें, स्थानीय भक्तों, श्रद्धालुओं और सहयोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
ग़ौरतलब है कि समाज, राष्ट्र व् सम्पूर्ण संसार में मानवतावादी दृष्टिकोण और आचरण तथा मानवीय सेवा के प्रचार-प्रसार के मद्देनज़र बाबा अवधूत भगवान् राम जी ने 21 सितम्बर 1961 को ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ की स्थापना किया था, जिसका उदघाटन देश के तत्कालीन जाने-माने राजनेता और भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी ने किया था । अघोरेश्वर भगवान् राम जी ने ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ के अंतर्गत 19 मानवतावादी सिद्धांत प्रतिपादित किये थे, जिन्हें ’19-सूत्रीय कार्यक्रम’ के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है । यहाँ इस बात का ज़िक़्र प्रासंगिक हो जाता है कि *समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग, कुष्ठ रोगियों, की सेवा के लिए ‘श्री सर्वेश्वरी समूह’ का नाम ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक’ में दर्ज़ है ,संजय सिंह
मीडिया प्रभारी