चोरी के उपकरण के साथ हिस्ट्री सीटर आरोपी गिरफ्तार
करमा ,सोनभद्र (सेराज अहमद )
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन में थाना करमा पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए धौरहरा नहर मोड़ के पास से अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव पुत्र राघव लाल श्रीवास्तव निवासी नदीहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी के उपकरण एक रम्मा,सब्बल,छैनी,पिलाश,हथौड़ी,पेशकश,के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 135/ 2022 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त दीपक श्रीवास्तव को न्यायालय रवाना किया गया। उक्त जानकारी कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दिया है।